16/01/2013 यूनान के पीएम के दफ्तर पर गोलीबारी
एथेंस। यूनान में आर्थिक संकट को लेकर तनाव उस समय गहराता प्रतीत हुआ जब अज्ञात हमलावरों ने देश में बेलआउट समर्थक सत्तारूढ दल न्यू डेमोक्रेसी के मुख्यालय के उस हिस्से पर गोलीबारी की जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री अंतोनिस समारास करते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार तड़के हमलावरों ने क्लाशनिकोव राइफल से न्यू डेमोक्रेसी मुख्यालय पर गोलीबारी की। गोलीबारी की घटना के दौरान एक गोली खिड़की का कांच तोड़ते हुए उस कमरे में प्रवेश कर गई जिसका इस्तेमाल समारास करते हैं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। समारास ने सिंरू अवेन्यू के बाहर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि तुम एक आदमी और एक इमारत पर तो गोली चला सकते हो लेकिन तुम लोकतंत्र की हत्या नहीं कर सकते।
चलिये उन सबको बता दें कि लोकतंत्र ऎसे हमलों से आतंकित होने वाला नहीं है। सरकार ने धुर वामपंथी दलों के गठबंधन सिरिजा को सरकार विरोधी समूहों का समर्थन करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सिरिजा के प्रवक्ता पानोस स्कोरलेतिस ने हालांकि इस हमले का विरोध करते हुए कहा है कि यह हमला देश में आतंकवादी वारदातों में आ रही तेजी की ओर इंगित करता है और उनकी पार्टी ऎसी किसी भी घटना की मुखालफत करती है।
|