02/01/2013 ऑस्कर विजेता माइकल हॉपकिंस की मृत्यु
ऑस्कर विजेता साउंड एडिटर माइकल हॉपकिंस की न्यूजीलैंड में रॉफ्टिंग (नौकाविहार) करते हुए मृत्यु हो गई। उन्होंने �लॉर्ड ऑफ द रिंग्स� जैसी फिल्म के तीनों ही संस्करण में काम किया था और वर्ष 2005 में �किंगकांग� की रिमेक पर बनी फिल्म में भी काम किया था। हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, 53 वर्षीय हॉपकिंस की रविवार को रॉफ्टिंग करने के दौरान न्यूजीलैंड के ग्रेटाउन में मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप के वाईओहाइन नदी में हुई थी। उनके साथ रॉफ्टिंग बाकी दो अन्य साथी जीवित हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीनों ने ही उस वक्त जीवन रक्षक जैकेट, वेटसूट और हेलमेट पहन रखा था। ऐसा लगता है कि धारा की तीव्र गति में राफ्ट के दौरान हॉपकिंस संकट में आ गए थे। हॉपकिंस को वर्ष 2003 में �द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स : द टू टावर्स� और वर्ष 2006 में �किंगकांग� के लिए एकेडमी पुरस्कार मिल चुका है। इसके साथ उन्होंने फिल्म �ब्लेड रनर�, �सुपरमैन�, �ऑक्टोप्सी� और �ट्रांसफॉमर्स� में भी काम किया था।
|