27/12/2012 क्या सुभाष की फैमिली को मिलेंगे आठ करोड़?
नई दिल्ली ।। कॉन्स्टेबल सुभाष तोमर के परिवार को दिल्ली पुलिस की सभी रैंक के सभी पुलिसकर्मियों की एक दिन की सैलरी देने के ऐलान पर विवाद खड़ा हो गया है। आठ करोड़ रुपये की यह भारी - भरकम रकम देने पर सीनियर अफसर भी संदेह जता रहे हैं। सुभाष तोमर की मौत के बाद पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने मंगलवार को ऐलान किया था कि दिल्ली पुलिस की सभी रैंक के सभी पुलिसकर्मियों की एक दिन की सैलरी तोमर के परिवार को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बेसिक सैलरी नहीं , बल्कि सैलरी देने का ऐलान किया था। इस वक्त दिल्ली पुलिस में 80 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी हैं। नए भर्ती हुए कॉन्स्टेबल की मंथली सैलरी 24000 रुपये और एक दिन की सैलरी करीब 800 रुपये है। इस वक्त दिल्ली पुलिस में 50,000 से ज्यादा कॉन्स्टेबल हैं। इनकी एक दिन की सैलरी चार करोड़ रुपये से ज्यादा है।
दिल्ली पुलिस में 20,000 से ज्यादा हेड कॉन्स्टेबल हैं। एएसआई 2,200 हैं। चार हजार सब इंस्पेक्टर हैं। इन तीनों रैंक में पुलिसकर्मियों की एक दिन की औसत सैलरी करीब 1,300 रुपये है। इनकी एक दिन की औसत सैलरी साढ़े तीन करोड़ रुपये है। इंस्पेक्टरों की तादाद 1351 है। इनकी एक दिन की औसत सैलरी करीब 1,800 रुपये है। इन सबके अलावा एसीपी और उनसे सीनियर सभी गजटेड अफसरों समेत संख्या 80,000 से ज्यादा है। पुलिस कमिश्नर और सभी स्पेशल पुलिस कमिश्नरों की एक दिन की सैलरी करीब चार - चार हजार रुपये है। इस तरह दिल्ली पुलिस की सभी रैंक की एक दिन की सैलरी आठ करोड़ रुपये से ज्यादा होती है। आज तक किसी भी पुलिसकर्मी के परिवार को पूरी दिल्ली पुलिस की सैलरी नहीं दी गई। बहुत से पुलिस अफसर कमिश्नर के इस ऐलान के पूरा होने में संदेह जता रहे हैं।
|