27/12/2012 तूफान से थर्राया अमेरिका, सात की मौत
मैक्सिको की खाड़ी से ग्रेट लेक्स तक आए एक भीषण तूफान में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 2,000 से अधिक विमान उड़ान नहीं भर सके। तूफान, तेज हवाओं, हाड़ कंपा देने वाली ठंड और खराब मौसम के कारण सड़कों की बुरी हालत की वजह से लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई और वह क्रिसमस की छुट्टी मनाने के लिए यात्रा पर नहीं निकल सके। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा है कि बर्फ से ढकी सड़कों के कारण यात्रा करना खतरनाक हो सकता है और बर्फ का वजन तथा लगातार हिमपात से बिजली की लाइनें प्रभावित हो सकती हैं। पहले ही 200,000 से अधिक लोग अंधेरे में हैं क्योंकि बिजली नहीं है। मौसम सेवा ने न्यूयार्क से माइने तक 46 सेमी से अधिक बर्फ जमने का पूर्वानुमान जताया है। इलिनोइस के अल्बियोन में कल दोपहर तक 47 सेमी बर्फ दर्ज की जा चुकी है। पेन्सिलवानिया के कई भागों में आधा इंच बर्फ जमी हुई है।
मौसम सेवा ने न्यूयार्क से माइने तक 46 सेमी से अधिक बर्फ जमने का पूर्वानुमान जताया है। इलिनोइस के अल्बियोन में कल दोपहर तक 47 सेमी बर्फ दर्ज की जा चुकी है। पेन्सिलवानिया के कई भागों में आधा इंच बर्फ जमी हुई है। इंडियाना राज्य की पुलिस ने कहा कि तूफान आने के कुछ ही घंटे में उसे इंडियानापोलिस के समीप कम से कम 159 हादसों की खबर मिली। ज्यादातर में एक से अधिक गाड़ियां टकराई थीं। विमानों की आवाजाही पर नजर रखने वाले केंद्र फ्लाइट अवेयर ने बताया कि कल शाम तक 1,500 से अधिक अमेरिकी उड़ानें रद्द की गईं जबकि मंगलवार को 536 उड़ानें रद्द की गई थीं। आज की करीब 201 उड़ानें पहले ही रद्द की जा चुकी हैं।
|