27/12/2012 रेलवे में अधिक खिलाड़ियों की भर्ती हो
रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने यहां लंदन ओलिंपिक के रजत पदक विजेता सुशील कुमार और उड़नपरी पी टी उषा सहित कुछ चोटी के खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान रेलवे में और अधिक खिलाड़ियों को भर्ती करने की वकालत की। बंसल ने रेलवे से जुड़े खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान कहा कि अधिक खिलाड़ियों के रेलवे से जुड़ने से न केवल संगठन बल्कि देश की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा, �रेलवे देश में खेलों को बढ़ावा देने में हमेशा आगे रहा है और उसे संगठन में अधिक खिलाड़ियों विशेषकर युवा खिलाड़ियों को भर्ती करने के लिए प्रयास करने चाहिए ताकि देश के खेलों में अधिक योगदान दिया जा सके।
उन्होंने कहा देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना जरूरी है और रेलवे इस दिशा में अहम भूमिका निभाता रहेगा। बंसल ने रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) से खेल कैडर तैयार करने की दिशा में भी काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुशील कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि लगातार दो ओलिंपिक में पदक जीतने वाला यह पहलवान अन्य के लिए प्रेरणास्रोत है। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि अभ्यास, काम के घंटों, करियर आदि को लेकर खिलाड़ियों ने जो सुझाव दिए हैं, उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा तथा रेलवे के खिलाड़ियों को सही माहौल देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
|