19/12/2012 कर्मचारी सड़क पर, घंटों फंसे रहे लोग
नोएडा प्रमोशन में रिजर्वेशन के खिलाफ शहर में जारी आंदोलन के तीसरे दिन सरकारी डिपार्टमेंट्स के कर्मचारियों ने विधायक डॉ. महेश शर्मा का उनके आवास पर घेराव किया। जुलूस की शक्ल में पहुंचे सैकड़ों कर्मचारियों की वजह से कई सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। विधायक डॉ. महेश शर्मा को ज्ञापन सौंप कर्मचारियों ने बिल पास कराने में बीजेपी पर परोक्ष रूप से मदद करने का आरोप लगाया। डॉ. शर्मा ने इस मामले पर सोमवार को ही पार्टी आला कमान से बात करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में कर्मचारी वापस धरना स्थल सेक्टर- 6 स्थित नोएडा अथॉरिटी के मुख्य प्रशासनिक ऑफिस पर पहुंचे, जहां देर शाम तक विभिन्न सरकारी डिपार्टमेंटों के कर्मचारियों ने प्रमोशन में रिजर्वेशन को समाज के खिलाफ बताकर विरोध किया। सुबह 11.00 बजे : सेक्टर-6 स्थित अथॉरिटी ऑफिस से अथॉरिटी, बिजली समेत विभिन्न विभागों के करीब 1500 कर्मचारियों का जुलूस उद्योग मार्ग होते हुए सेक्टर-15ए पहुंचा।
दोपहर 12.00 बजे : सेक्टर- 15ए स्थित आवास पर पहुंचकर कर्मचारियों ने विधायक डॉ. महेश शर्मा का घेराव किया। उन्हें सर्वजन हिताय संरक्षण समिति की तरफ से ज्ञापन सौंपा गया। दोपहर 12.30 बजे : प्रदर्शनकारी जुलूस की शक्ल में वापस हुए। जो सेक्टर-15ए, सेक्टर-16ए, रजनीगंधा चौक, टी सीरीज चौराहे, हरौला, सेक्टर-2 होते हुए वापस अथॉरिटी के मुख्य प्रशासनिक ऑफिस पहुंचे। इस दौरान करीब दो घंटे तक जुलूस रूट के रास्ते पर लंबा जाम लग गया। दोपहर 2.30 बजे : वक्ताओं ने बिल के विरोध में अपने विचार रखे। उन्होंने कांग्रेस व बीजेपी की आलोचना की। धरने में नोएडा एंप्लाईज असोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष चौधरी कुशलपाल सिंह, महासचिव अशोक शर्मा समिति की नोएडा शाखा के संयोजक डी. के. जैन के अलावा ए. के. चौधरी, आर. के. दुबे, प्रताप भान, आशु वर्मा, पी.के. सिंह, ए.के. कपिल, सुरेश चंद चौहान, प्रदीप कुमार, परमानंद, मनवीर सिंह रावत, नरेश कुमार समेत बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे। दिल्ली जाने के रूट बंद करने की चेतावनी सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के सदस्यों ने चेतावनी दी अगर वोट की राजनीति के तहत संविधान संशोधन बिल पारित कराने की कोशिश की गई तो प्रदेश के 18 लाख कर्मचारी बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं। समिति का धरना, प्रदर्शन, कार्य बहिष्कार आंदोलन अनिश्चितकालीन चलता रहेगा। चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर दिल्ली से यूपी को कनेक्ट करने वाले सभी रास्तों को बंद कर धरना दिया जाएगा। पदाधिकारियों ने स्टूडेंट्स समेत आम पब्लिक से धरने में पहुंचने की अपील की।
|