19/12/2012 दिल्ली में डीजल कार बैन करने की सिफारिश
नई दिल्ली एनवायरनमेंट मसलों पर बनी सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमिटी चाहती है कि दिल्ली में डीजल गाड़ियों को बैन कर दिया जाए। मॉनिटरिंग कमिटी इप्का ने इसकी सिफारिश की है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी गई। प्रश्नकाल के दौरान पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कहा कि इप्का ने 2012 की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सीएनजी की वजह से हुआ फायदा इसलिए नहीं दिख रहा है क्योंकि दिल्ली में डीजल की गाड़ियां बढ़ गई हैं। डीजल गाड़ियां पेट्रोल से चलने वाली गाडि़यों के मुकाबले ज्यादा स्मोक पार्टिकल और नाइट्रोजन ऑक्साइड छोड़ती हैं जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है। अपनी रिपोर्ट में इप्का ने कोर्ट से सिफारिश की है कि दिल्ली में डीजल कारों को बैन करने की जरूरत है। नटराजन ने कहा कि सरकार गाड़ियों से होने वाले पल्यूशन को रोकने के लिए कई कदम उठा रही है।
|