14/12/2012 कांग्रेस की महारैली 28 को
जयपुर। राज्य में अगले साल होने वाले होने वाले चुनाव से पहले जयपुर शहर में प्रदेश कांग्रेस एक बड़ी सभा का आयोजन करने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस महासभा को दिल्ली की रैली से भी बड़ा बनाने की तैयारी है। इस बारे में पदाघिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। महासभा का पूरा जिम्मा जयपुर शहर कांग्रेस को सौंपा गया है। शहर कांग्रेस के पदाघिकारियों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। कांग्रेस के स्थापना दिवस 28 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली इस महासभा में सरकार के चार सालों का गुणगान और बचे हुए एक साल में किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की जानी है। सवा लाख लोगों का टारगेट प्रदेश कांग्रेस की इस महासभा में जयपुर और अन्य जिलों की कांग्रेस कमेटियों के साथ ही,पीसीसी,एआईसीसी और अन्य कांग्रेसी नेताओं को शामिल होना है। महासभा में प्रदेश भर से करीब सवा लाख से भी ज्यादा कार्यकर्ताओं के आने का टारगेट किया गया है। इस महासभा में जयपुर शहर और जयपुर देहात से ही पं्रदह हजार कार्यकर्ताओं को लाने का टारगेट है।
ज्यादा कार्यकर्ता लाओ नंबर बढ़वाओ महासभा में जयपुर के साथ ही अन्य जिलों से भी ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाना है। कांग्रेसी नेताओं के अनुसार रैली में शामिल होने वाले सभी नेताओं को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस महासभा के बाद नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं की संख्या देखकर ही आगामी चुनाव के समीकरण तय किए जाने हैं। पूरा जिम्मा जयपुर शहर कांग्रेस को सूत्रों के अनुसार फिलहाल इस महासभा का आयोजन जयपुर के रामलीला मैदान में किया जाना तय किया गया है, लेकिन लोगों की संख्या के अनुसार कुछ दिन पहले इस महासभा का स्थल भी बदला जा सकता है। इस महासभा की तैयारियों,भोजन,पानी,यातायात,होर्डिग्स और अन्य तमाम तैयारियों का पूरा जिम्मा जयपुर शहर कांग्रेस को दिया गया है। जयपुर शहर कांग्रेस के महामंत्री और प्रवक्ता विमल यादव ने बताया कि कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाली महासभा की तैयारियां जल्द ही शुरू की जानी है। कांग्रेस की इस महासभा का बड़े स्तर पर आयोजन किया जाना है। बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं के भी शामिल होने की तैयारी है।
| |
|