13/12/2012 गुटखा बनाने और बेचने पर बैन लगे
नई दिल्ली।। प्लास्टिक पाउच में गुटखा बैन मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दाखिल कर तमाम तरह के गुटखा बेचने और उसके मैन्यूफैक्चरिंग पर बैन करने की गुहार लगाई गई है।
इस मामले में अदालत ने सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई फरवरी में होगी। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत में दलील दी गई कि तंबाकू उत्पाद के मैन्यूफैक्चरिंग , डिस्ट्रिब्यूशन , बिक्री , एक्सपोर्ट और इंपोर्ट व उसके उपयोग पर बैन लगाया जाना चाहिए। तमाम तरह के तंबाकू , गुटखा और पान मसाला पर बैन किए जाने की गुहार लगाई गई है। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने प्लास्टिक पाउच में तंबाकू उत्पाद गुटखा और अन्य पान मसाला बेचने पर बैन करने का निर्देश दिया था। साथ ही अदालत ने सरकार से कहा था कि वह सर्वे करे और बताएं कि ऐसे उत्पाद से स्वास्थ्य पर क्या - क्या विपरीत प्रभाव पड़ते हैं।
|