ads
 

19/08/2010   अधिार चाहिए तो क्यों भूल जाते हैं त्र्तव्य
भारत को स्वतंत्र हुए छह दशक से भी ज्यादा बीत चुका है। इतने सालों में हमने आजादी का मतलब सिर्फ अधिकारों के रूप में ही समझा है। स्वतंत्रता की मूल अवधारणा को नागरिक कब का भूल चुके हैं। भारतीय संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों के अलावा अन्य अधिकारों को हासिल करने में हर व्यक्ति अपनी पूरी शक्ति लगा देता है।

किसी भी संवैधानिक अधिकार का हनन होने पर वह अदालत की चैखट तक पहुंच जाता है। आज जब हम देश का 63वां स्वतंत्रता दिवस मना चुके हैं तो ऐसे में हम भारतीय नागरिकों को अपने अधिकारों को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए उन कर्तव्यों को भी याद करना चाहिए जिन्हें हम अनजाने में भूलते जा रहे हैं।
अधिकारों ने हमें अंधा बनाया: राजनीति शास्त्र के विद्वान और छात्र जानते हैं कि भारत एक ऐसा उदार लोकतांत्रिक देश है जिसकी मिसाल खुद अमेरिका जैसा ताकतवर देश देता है। इसने गंभीर मंथन और विमर्श के बाद बनाए गए संविधान में स्वतंत्रता के अधिकार को सर्वोपरि रखा। जीवन की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार निश्चित तौर से महत्वपूर्ण हैं। पर व्यक्तिगत स्वतंत्रता की आड़ में हम लोग कई बार दूसरों के जीवन में प्रायः खलल डालते हैं। अधिकारों ने हमें अंधा बना दिया है। इसका छोटा सा उदाहरण यह है कि अगर आप तेज आवाज में संगीत सुनते हैं या धार्मिक आयोजनों में लाउडस्पीकर बजाते हैं तो यह आपका व्यक्तिगत अधिकार हो सकता है मगर इसका दूसरों के जीवन पर जो प्रभाव पड़ता है उस समस्या से आप कन्नी काट लेते हैं।
हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार है। यह बहुत बड़ा अधिकार है जिसका पूरे उत्तरदायित्व से निर्वहन करने में कई बार हम लोग भटक जाते हैं। अभिव्यक्ति का तात्पर्य है कि हम अपने मन की बात बिना किसी दबाव में कहें, मगर ऐसी कोई बात न कहें जिससे किसी व्यक्ति की मानहानि होती हो। निराधार और तथ्यहीन आलोचना का अर्थ है कि हम इस अधिकार को पूरी पवित्रता से नहीं निभा रहे।
अधिकारों का दुरुपयोग कब तक: इन्हीं अधिकारों में एक अधिकार यह भी है कि कोई भी भारतीय कहीं भी जाकर कोई भी व्यवसाय कर सकता है। मगर हमारे बीच ऐसे कई लोग हैं जो अपने धंधे से दूसरे के लिए मुसीबत पैदा कर देते हैं। मिसाल के लिए आप अपने जीवन की रक्षा के लिए फुटपाथ पर चलना चाहते हैं मगर दुर्भाग्य से वहां माफिया और पुलिस की शह पर कारोबारी अपना सामान जमा कर व्यवसाय कर रहा है तो कहीं भी व्यवसाय करने का उसका अधिकार दूसरे व्यक्ति के अपने जीवन की रक्षा के अधिकार का हनन है। यह अधिकार का दुरुपयोग है। ऐसा हम कब तक करते रहेंगे।
क्यांे नहीं होता अधिकारों का सदुपयोग: भारतीय संविधान सभा के सदस्यों ने बड़ी मेहनत से कई महीनों के मंथन के बाद नवम्बर 1949 में देश के नागरिकों को कई अनूठे अधिकार दिए जो आज भी कई देशों के नागरिकों को हासिल नहीं हैं। इनमें से एक शिक्षा का अधिकार है। इस अधिकार की न केवल सरकार ने उपेक्षा की बल्कि खुद नागरिकों ने भी बरसों इस पर ध्यान नहीं दिया। अगर ऐसा नहीं होता तो भारत की ग्रामीण आबादी निरक्षर नहीं रहती। साक्षर भारत के निर्माण में पिछले अप्रैल से शिक्षा के अधिकार को अनिवार्य किया जाना अहम कदम माना जा सकता है। हर बच्चे को शिक्षा देना अहम कदम माना जा सकता है। अगर हम अब भी इस अधिकार का सदुपयोग नहीं करेंगे तो वंचित और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग हाशिए से बाहर नहीं आ पाएगा।
दोहन हुआ अधिकारों का: कुछ बरस पहले हर भारतीय को संसद ने सूचना का अधिकार दिया था। यह एक ऐसा अधिकार था, जिससे हम जान सकते हैं कि सरकार क्या नीतियां बनाती है। विकास कार्यों के लिए कितनी राशि आवंटित हुई। कितना खर्च हुआ। मगर इस अधिकार का भी लोग दोहन करने लगे। यह कुछ उसी तरह हुआ जिस तरह कुछ लोगों ने छोटे-मोटे मामलों में भी जनहित याचिका लगा कर अदालतों का समय बर्बाद करना शुरू कर दिया। सूचना के अधिकार में भी ऐसा हुआ। प्रतिद्वंद्वियांे और पड़ोसियों को परेशान करने के लिए सरकारी दफ्तरों मंे इस अधिकार की आड़ में अर्जियां लगाई जाने लगी। हालत यह है कि अब इस अधिकार में संशोधन के बारे में सोचा जाने लगा है। अधिकार मिलने पर हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी का भी अहसास होना चाहिए।
हम क्यों भूल गए कर्तव्य: अधिकार तो हमें याद रहते हैं मगर हम सभी अपने कर्तव्यं को भूल जाते हैं। आज जब हम आजादी का पर्व मना रहे हैं तो हमें उन कर्तव्यों को भी याद करना चाहिए। दरअसल अधिकार और कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। यानी अधिकार चाहिए तो कर्तव्य को भी निभाओ। भारतीय संविधान में भी कर्तव्यों की व्याख्या की गई है। इसे मूलभूत कर्तव्य बताते हुए हर नागरिक से इसकी अपेक्षा की गई है। उन कर्तव्यों में उस एक बिंदु का उल्लेख करना प्रासंगिक होगा जिसमें कहा गया है कि हर नागरिक स्वतंत्रता संग्राम के उन आदर्शों को दिल में संजो कर रखेगा और पालन करेगा जिस पर चल कर हमें यह आजादी हासिल हुई है। खेद के साथ कहना पड़ता है कि बहुत कम ही लोग होंगे जो स्वतंत्रता संग्राम के प्रेरक तत्वों को याद करते होंगे। और देश के लिए मर मिटने और कुछ करने का जज्बा रखते होंगे। ऐसा होता तो भारत में भ्रष्टाचार का स्याह चेहरा नहीं दिखता।
आज जब देश में बेकारी, भुखमरी और नाइंसाफी के साथ असमानता दिखाई पड़ती है तो अहसास होता है कि हम भारतीय अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन नहीं कर पाए। हममें से कई लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हो गए। जो राशि जनता के हित में खर्च होनी थी या जिनका देश के विकास से वास्ता था वह मंत्रियों, अफसरों, ठेकेदारों और उनके गठजोड़ वाले समूह के पेट में चला गया। राष्ट्रमंडल खेलों के लिए चल रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार आपको किस बात का संकेत देता है? जाहिर है आयोजन से जुड़े लोगों की भारत के सम्मान और आदर्श की परवाह नहीं है।
कर्तव्य निभाइए फिर अधिकार मांगिए: ज्यादातर भारतीयों को अपने कर्तव्यों की जानकारी नहीं। हमारे मूलभूत कर्तव्य में यह भी शामिल है कि हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजो कर रखेंगे। लेकिन इसमें कितनों की दिलचस्पी है। हमने इसमें क्या योगदान दिया। उल्टे हमने उस पर कब्जा करने और विकृत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिल्ली में इसके कई उदाहरण मिल जाते है। यही नहीं सांस्कृतिक विरासत वाली जगह के आसपास लोगों ने मकान तक बना लिए।
इसी तरह झील, नदियों, जंगलो और जीव जंतुओं की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है। यह एक ऐसा कर्तव्य है जिससे हम पूरे पर्यावरण को बचा सकते हैं। लेकिन हम भारतीयों ने न केवल जंगल काटे, नदियां मैली कीं, बल्कि प्लास्टिक के प्रयोग और आधुनिक जीवन शैली से ओजोन की परत तक को नुकसान पहुंचाया। इसी तरह सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है मगर हड़ताल और रैलियों में हम लोग इसे नुकसान पहुंचा कर अधिकार की बात करते हैं और हमें शर्म तक नहीं आती।


Back

शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द
 

भारत का जीवन आध्यात्मिकता से प्रेरित है - डॉ० मनमोहन वैद्य शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द भारतीय शिक्षण मंडल के ५५ वें स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीटीई के प्रज्ञान सभागार में आयोजित ‘शिक्षा में रामत्व एवं अमृत काल में विकसित भारत’ विषयक कार्यक्रम के द


आईीडीएचसी सोसायटी ने ट्रैफिक नियमो को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
 

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर मैट्रो स्टेशन रेड लाइट पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने लोगो को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान को पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से चलाया गया जिसमे संस्था के वालंटियर के अलावा विकास मार्ग कार बाजार एसोशियोसन के सदस्यों ने भी बढ चढकर


सवेरा फाउंडेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से गांव पर्थला सेक्टर 122 में कैंसर जांच शिविर का आयोजन
 

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर के बढ़ते यह मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है। ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला ए


प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण
 

प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण मूल्य आधारित लक्ष्य ही शाश्वत सफलता का आधार है- बी. आर. शंकरानंद भारतीय शिक्षण मण्डल, दिल्ली प्रान्त भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा समालखा, पानीपत, हरियाणा में आयोजित त्रिदिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान बोलते हुए राष्ट्र


वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२३ पोर्तुगाल में भारत के सुधीर सक्सेना
 

World Kick Boxing चम्पिओन्शिप् २०२३ पोर्तुगाल : भारत के सुधीर सक्सेना पोर्तुगाल मे १७ से २८ नवंबर २०२३ तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से आज रवाना हुए।


ए एफ स्टार टीएमटी सरिया की हुई ज़ोरदार लॉन्चिंग,2027 तक 1.2 ए एम पी टी ए का लक्ष्य
 

दिल्ली- एम एस अग्रवाल फाऊंड्रीज के द्वारा दिल्ली के एक निजी होटल में टीएमटी सरिया बार के लांचिंग के अवसर पर ए एफ स्टार के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही संस्था के प्रमुख एम एस अग्रवाल भी मौजूद रहे। दूर दराज से आए हुए डीलर्स और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा क


वैश्विक शांति एवं समृद्धि की संवाहक है भारतीय ज्ञान परम्परा – शंकरानंद
 

भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा आयोजित ‘वर्तमान परिदृश्य में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’ विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. आर. शंकरानंद ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमें वर्तमान वैश्विक चुनौतियों से लड़ने की राह दिख


सवेरा फाउंडेशन ने किया नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता,सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
 

सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसमे वहां आसपास की रहने वाली तकरीबन 500 महिलाओ ने अपना चैकअप कराया और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिये जागरुक भी किया गया. सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप मे आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन ड


आईडीएचसी सोसायटी ने किया नवरात्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
 

दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के शकरपूर इलाके मे इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने पहले नवरात्रे पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमे इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल से जनरल फिजीशियन, आंख, दांत, हड्डियों की जांच, पूरे शरीर की जांच,पीएफटी,ब्लड प्रैसर, शुगर की जांच की टीम पहुंची थी. शिविर मे आ


पैरालाईज पीड़ित होने के बावजूद दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ के कलेक्शन का फैशन शो में जलवा....
 

जयपुर - राजस्थान के जयपुर मे एमआरएफडब्ल्यू द्वारा दो दिन तक चलने वाले एक फैशन शो ईवेंट मे देश भर के कई नामी गिरामी फैशन डिजाइनरो ने अपने डिजाइनर का शोकेस किया । लेकिन इस पूरे शो मे केंद्र का बिंदु रहे दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ जोकि पिछले साल ही ब्रेन हैमरेज होने के बाद शारीरिक रुप से पैरालाइज