ads
 

18/08/2010   बीजेपी की कृपा से पास होगा परमाणु दायित्व बिल
नई दिल्ली।। परमाणु दायित्व विधेयक को बीजेपी समर्थन देने के लिए तैयार हो गई है। यह विधेयक बुधवार को लोक सभा में पेश किए जाने की संभावना है।

संसदीय स्थायी समिति ने इस बिल पर मंगलवार को अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है। समिति ने मुआवजे की राशि 500 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 1500 करोड़ रुपये करने और धारा 17 (बी) में उपकरण जोड़ने की सिफारिश की है जो किसी परमाणु हादसे की स्थिति में दायित्व तय करता है। बीजेपी की ओर से यह भी पर्याप्त स्पष्ट संकेत हैं कि सरकार ने उसके सुझावों को गंभीरता से लिया है और उन सुझावों को इस बिल में शामिल कर उसे संशोधित किया जा सकता है।
बीजेपी ने इस बिल में मुख्य रूप से मुआवजा राशि बढ़ाने और ऑपरेटर के अलावा सप्लायर्स पर भी खमियाजा भुगतने की जिम्मेदारी डालने और दुर्घटना की हालत में गलतियों को सिद्ध करने की जिम्मेदारी से पीडि़तों को मुक्त करने जैसे संशोधन सुझाए हैं। बीजेपी के इस विधेयक को समर्थन देने के बाद लेफ्ट को छोड़ कर संसद में लगभग सभी दलों का इसे समर्थन मिल जाएगा।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह परमाणु दायित्व विधेयक को अमेरिका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले पारित कराने के इच्छुक हैं। ओबामा नवंबर में भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। उससे पहले संसद का केवल मौजूदा सत्र ही है। इसलिए सरकार इस विधेयक को इसी सत्र में पारित कराने में लगी है।

विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय की स्थायी समिति ने विपक्ष की लगभग सभी चिंताओं को हल करते हुए अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया है। स्थायी समिति की रिपोर्ट बुधवार को संसद में पेश की जाएगी। इस रिपोर्ट में विदेशी सप्लाई के दायित्व के बारे में विपक्ष की चिंता को भी शामिल किया गया है।

कमिटी का सुझाव है कि उपकरणों के लेटेंट (तकनीकी खामी) और पेटेंट की कमियों को बिल की 17 बी की धारा में शामिल करने की सिफारिश की है। इससे परमाणु दुर्घटना के वक्त दायित्व तय किया जा सकेगा और दोषी विदेशी सप्लायर्स को अपनी जिम्मेदारी से भागने नहीं दिया जाएगा।

इसी धारा में सप्लायर्स की जानबूझ कर की गई भूल या लापरवाही बरतने के बारे में दायित्व तय करने का भी प्रावधान शामिल करने की बात कही गई है। मुआवजा राशि के बारे में विपक्ष की चिंता को ध्यान में रखते हुए समिति ने मुआवजा राशि की सीमा 500 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 1500 करोड़ रुपये कर दी है।

इसे समय-समय पर अधिसूचित किया जा सकेगा। मुआवजे का दावा करने की समय सीमा भी 10 साल से बढ़ा कर 20 साल करने के लिए समिति ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में सिफारिश की है।

ऑपरेटर की परिभाषा में संशोधन कर किसी प्रायवेट ऑपरेटर के इसमें शामिल होने की बीजेपी की आशंका का भी समाधान किया गया है। रिपोर्ट पर बीजेपी के अलावा एसपी, जेडी (यू), आरजेडी, एमडीएमके, एनसीपी और एनसी ने अपनी सहमति व्यक्त की है, जबकि सीपीआई, मार्क्सवादी पार्टी, फॉरवर्ड ब्लॉक ने अपनी असहमति दर्ज कराई है।

बीजेपी के समिति में सदस्य एस. एस. अहलूवालिया ने कहा कि पार्टी की कुछ चिंताएं थीं जिन पर सरकार के साथ पिछले सप्ताह और मंगलवार को विचार विमर्श कर दूर कर लिया गया।

सरकार पर बरसा लेफ्ट
सीपीएम ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार परमाणु दायित्व बिल को संसद में पास कराने पर आमादा है, जबकि यह भी साफ है कि अमेरिका दुहरे इस्तेमाल वाली तकनीक की सप्लाई पर से प्रतिबंध नहीं हटाएगा। इसके अलावा लेफ्ट दलों ने मुआवजे की राशि 500 करोड़ से बढ़ाकर 10 हजार करोड़ करने की मांग की।


Back

शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द
 

भारत का जीवन आध्यात्मिकता से प्रेरित है - डॉ० मनमोहन वैद्य शिक्षक रामत्व का प्रकाश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाना होगा – बी. आर . शंकरानन्द भारतीय शिक्षण मंडल के ५५ वें स्थापना दिवस के अवसर पर एआईसीटीई के प्रज्ञान सभागार में आयोजित ‘शिक्षा में रामत्व एवं अमृत काल में विकसित भारत’ विषयक कार्यक्रम के द


आईीडीएचसी सोसायटी ने ट्रैफिक नियमो को लेकर चलाया जागरुकता अभियान
 

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर मैट्रो स्टेशन रेड लाइट पर इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने लोगो को ट्रैफिक नियमो को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान को पूर्वी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से चलाया गया जिसमे संस्था के वालंटियर के अलावा विकास मार्ग कार बाजार एसोशियोसन के सदस्यों ने भी बढ चढकर


सवेरा फाउंडेशन द्वारा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से गांव पर्थला सेक्टर 122 में कैंसर जांच शिविर का आयोजन
 

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर के बढ़ते यह मामले सभी के लिए चिंता का विषय है। महिलाओं में सबसे अधिक होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल और अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर है। ओवेरियन कैंसर महिलाओं में होने वाला ए


प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण
 

प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता ही पर्यावरण संरक्षण की बुनियाद - भारत भूषण मूल्य आधारित लक्ष्य ही शाश्वत सफलता का आधार है- बी. आर. शंकरानंद भारतीय शिक्षण मण्डल, दिल्ली प्रान्त भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा समालखा, पानीपत, हरियाणा में आयोजित त्रिदिवसीय अभ्यास वर्ग के दौरान बोलते हुए राष्ट्र


वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप २०२३ पोर्तुगाल में भारत के सुधीर सक्सेना
 

World Kick Boxing चम्पिओन्शिप् २०२३ पोर्तुगाल : भारत के सुधीर सक्सेना पोर्तुगाल मे १७ से २८ नवंबर २०२३ तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से आज रवाना हुए।


ए एफ स्टार टीएमटी सरिया की हुई ज़ोरदार लॉन्चिंग,2027 तक 1.2 ए एम पी टी ए का लक्ष्य
 

दिल्ली- एम एस अग्रवाल फाऊंड्रीज के द्वारा दिल्ली के एक निजी होटल में टीएमटी सरिया बार के लांचिंग के अवसर पर ए एफ स्टार के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही संस्था के प्रमुख एम एस अग्रवाल भी मौजूद रहे। दूर दराज से आए हुए डीलर्स और संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद अग्रवाल ने संस्था के बारे में बताते हुए कहा क


वैश्विक शांति एवं समृद्धि की संवाहक है भारतीय ज्ञान परम्परा – शंकरानंद
 

भारतीय शिक्षण मण्डल के दिल्ली प्रान्त द्वारा आयोजित ‘वर्तमान परिदृश्य में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’ विषयक कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. आर. शंकरानंद ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमें वर्तमान वैश्विक चुनौतियों से लड़ने की राह दिख


सवेरा फाउंडेशन ने किया नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता,सलाह एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
 

सवेरा फाउंडेशन ने नोएडा मे सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जिसमे वहां आसपास की रहने वाली तकरीबन 500 महिलाओ ने अपना चैकअप कराया और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिये जागरुक भी किया गया. सर्वाइकल कैंसर जागरुकता एवं स्वास्थ्य कैंप मे आरसीएफ सीएसआर योजना 2023-24 के तहत सीए 125 विटामिन ड


आईडीएचसी सोसायटी ने किया नवरात्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
 

दिल्ली-पूर्वी दिल्ली के शकरपूर इलाके मे इंडियन डेवलपमेंट फॉर ह्यूमन केयर सोसायटी ने पहले नवरात्रे पर एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमे इंदिरापुरम के शांति गोपाल अस्पताल से जनरल फिजीशियन, आंख, दांत, हड्डियों की जांच, पूरे शरीर की जांच,पीएफटी,ब्लड प्रैसर, शुगर की जांच की टीम पहुंची थी. शिविर मे आ


पैरालाईज पीड़ित होने के बावजूद दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ के कलेक्शन का फैशन शो में जलवा....
 

जयपुर - राजस्थान के जयपुर मे एमआरएफडब्ल्यू द्वारा दो दिन तक चलने वाले एक फैशन शो ईवेंट मे देश भर के कई नामी गिरामी फैशन डिजाइनरो ने अपने डिजाइनर का शोकेस किया । लेकिन इस पूरे शो मे केंद्र का बिंदु रहे दिल्ली के फैशन डिजाइनर हरीश के वशिष्ठ जोकि पिछले साल ही ब्रेन हैमरेज होने के बाद शारीरिक रुप से पैरालाइज