संविदा कर्मचारियों को पक्का करे दिल्ली सरकार – डॉ दीपेन्द्र चाहर
भारतीय मजदूर संघ ने विश्वकर्मा जयंती को राष्ट्रीय श्रम दिवस घोषित करने की माँग।
तीन महीने में संविदा कर्मचारियों को पक्का करें दिल्ली सरकार – बीएमएस
श्रमिकों के भगवान विश्वकर्मा ने किया सृष्टि का निर्माण – बीएमएस
हरियाणा सरकार की भांति दिल्ली सरकार भी संविदाकर्मियों के लिए लाए सेवा सुनिश्चितता बिल – महामंत्री बी एम एस
बीएमएस करेगी दिल्ली सचिवालय का घेराव

भारतीय मजदूर संघ ने जंतर- मंतर पर हजारों मजदूरों के साथ भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई, अध्यक्ष इंदु जामवाल ने विश्वकर्मा जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी साथ ही दिल्ली सरकार से अपील की 17 सितम्बर का अन्य प्रदेशों की तरह अवकाश घोषित करे ताकि मजदूर अपने ईष्ट देव की पूजा अर्चना कर सके। भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री डॉ दीपेंद्र चाहर ने दिल्ली परिवहन निगम सहित शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, जल बोर्ड, दिल्ली सचिवालय सहित सभी संविदाकर्मियों को तीन महीने में स्थाई करे दिल्ली सरकार, पड़ोसी राज्य हरियाणा एक लाख बीस हजार संविदा कर्मियों के लिए सेवा सुनिश्चितता बिल तहत अठावन साल तक स्थाई नौकरी , डी ए, बोनस सर्विस बुक, स्वास्थ्य सुविधा सहित सभी सुविधा उपलब्ध करा रही है इसी प्रकार दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद , दिल्ली छावनी बोर्ड भारत सरकार, पब्लिक सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर भी 5 साल से अधिक कार्य कर रहे सभी कॉन्ट्रैक्ट (संविदा कर्मी) को पक्की नौकरी देने की कार्यवाही की जानी चाहिए । पुरानी पेंशन बहाली, आश्रितों को नौकरी देने की माँग प्रमुखता से उठी।
यदि तीन महीने सकारात्मक परिणाम नहीं आते तो भारतीय मजदूर दिल्ली की सड़कों पर उतरेगा।।
संतोष कुमार सिंह पोस्टल, बी एस भाटी एनडीएमसी, मूलचंद एमसीडी, विजेंद्र डीटीसी, संजय मदर डेरी, राजेंद्र सोनी ऑटो टैक्सी, योगेंद्र राय वशिष्ठ नागरिक परिसंघ, जंग बहादुर असंगठित क्षेत्र सहित दिल्ली के प्रमुख श्रमिक नेताओं ने जंतर- मंतर पर अपने विचार रखें ।