Friday, February 21, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeदिल्लीविश्वास नगर में क्या खिलेगा, क्या चलेगी

विश्वास नगर में क्या खिलेगा, क्या चलेगी

विश्वास नगर में ओ पी शर्मा के सामने आप के दीपक सिंघल

नई दिल्ली – 5 फरवरी को दिल्ली में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार पूर्वी दिल्ली की सीट विधानसभा विश्वास नगर में इस बार की टक्कर बहुत जबरदस्त है । पिछले दो बार से यहां पर भाजपा के ओपी शर्मा विधायक हैं। बीजेपी में इनकी गिनती वरिष्ठ नेता के रूप होती है ये पार्टी में प्रभावशाली हैं इस बार भी बीजेपी के आलाकमान ने इनके टिकट की जानकारी फोन पर ही दी थी लेकिन उनके सामने आप ने पार्टी के युवा नेता दीपक सिंघल को मैदान मे उतारा है। दीपक सिंघल एक व्यवसाई हैं।22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दीपक सिंघल ने इस साल 22 जनवरी 2025 को अपनी मिठाई की दुकान पर राम भक्तों को सीधा पचास फ़ीसदी की छूट दी थी सिंघल का कहना था कि भगवान राम के अयोध्या में बने मंदिर को एक वर्ष हो गया है और लोग दीपावाली की तरह इस दिन भी मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर करेंगे। भगवान राम किसी एक पार्टी के नहीं हैं वो तो सबके हैं इसी खुशी में उन्होंने अपने सभी ग्राहकों को उस दिन ये छूट दी थी। आपको बता दें ये पहली बार है जब किसी दुकानदार ने इस दिन ये छूट दी थी, वहीं भाजपा के कुछ कार्यकर्ताऔ ने कहा कि कुछ नहीं दीपक सिंघल ने ये सब वोट पाने के लिए किया है ताकि उनकी मिठाई की छूट से इलाके में उनका प्रचार प्रसार हो जाएगा। दोनों ही उम्मीदवार बहुत ही प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं फिलहाल विश्वास नगर की जनता किस चुनती है यह तो 8 फरवरी को मतगणना के बाद ही पता चलेगा।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments