अखिल भारतीय मेघवंश महासभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र मेघवंशी ने कार्यकारणी का विस्तर करते हुए अब तक कार्यकारणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद संभाल रह वरिष्ठ राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता रोशन मेघवंशी भीलवाड़ा को संस्था में राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति संस्था के संस्थापक सदस्यों और वरिष्ठ पदाधिकारीयों के साथ गहन विचार विमर्श के बाद की गई हैं।
नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेन्द्र मेघवंशी और राष्ट्रीय महामंत्री रोशन मेघवंशी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि संस्था मेघवंश समाज के महान संत स्वामी श्री गोकुलदास जी महाराज के द्वारा प्रदत्त मेघवंशी नाम को अनुसूचित जाति की अनुसूचि में शामिल करवाने हेतु प्रयास में तेजी लायेगी और जयपुर दिल्ली में संस्था के नाम पर रियायत दर से जमीन आवंटन हेतु प्रयास करेगी
