महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन
महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा जी ने बताया कि आज महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट ने महाराजा अग्रसेन द्वार, वेस्ट ज्योति नगर, बाबरपुर, शाहदरा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

जिसमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा। इस रक्तदान शिविर में पचास यूनिट खून एकत्रित हुआ।
इस रक्तदान शिविर के बारे मे आगे बढ़ते हुए महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा जी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में हर रक्तदाता को प्रमाणपत्र देकर व साथ ही साथ भारत सरकार की मुहिम हर घर तिरंगा का आगे बढ़ाते हुए इस रक्तदान शिविर में हर रक्तदाता को एक तिरंगा सम्मान के रूप में भेंट करके इस मुहिम को आगे बढ़ाया।

महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा जी ने बताया की इस रक्तदान शिविर में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सीए उमेश त्यागी जी व ट्रस्ट के कार्यकारणी सदस्य मदनलाल शर्मा जी और अशोक शर्मा जी उपस्थित रहे व सहयोग कर्ता के रूप में भारत सेवा चेरिटेबल ब्लड सेंटर, RWA वेस्ट ज्योति व नव ज्योति समुदाय सदन समिति का भरपूर सहयोग रहा।
