Friday, February 21, 2025
No menu items!
Google search engine
HomeInternationalभारतीय और इंडोनेशियाई समुद्री सुरक्षा समझौता 3 साल और बढ़ा

भारतीय और इंडोनेशियाई समुद्री सुरक्षा समझौता 3 साल और बढ़ा

नई दिल्ली-भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और इंडोनेशिया तटरक्षक बल (बदान कीमानन लौट रिपब्लिक इंडोनेशिया-बाकामला) तटरक्षक मुख्यालय  में दूसरी उच्च स्तरीय बैठक (एचएलएम) के दौरान समुद्री सुरक्षा और सहयोग पर अपने समझौते (एमओयू) को अगले तीन साल के लिए बढ़ाया। बैठक का नेतृत्व भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक जनरल परमेश शिवमणि और बाकामला के प्रमुख वाइस एडमिरल इरवांस्याह ने आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ किया, जो समझौता ज्ञापन के प्रावधानों के अंतर्गत 24-28 जनवरी, 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

चर्चा समुद्री खोज और बचाव, प्रदूषण प्रतिक्रिया और समुद्री कानून प्रवर्तन जैसे क्षेत्रों में परिचालन सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित थी। दोनों पक्षों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा और आत्‍मनिर्भरता बढ़ाने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ विधियों को साझा करने और पेशेवर आदान-प्रदान बनाए रखने पर जोर दिया।

दोनों देशों के बीच संबंधों को उजागर करते हुए भारतीय तटरक्षक बल जहाज शौनक वर्तमान में 27-30 जनवरी, 2025 तक जकार्ता में तैनात है, ताकि बाकामला के साथ परिचालन संबंधों को मजबूत किया जा सके। यह समझौता भारत और इंडोनेशिया की सुरक्षित और सहयोगी समुद्री वातावरण को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments