Friday, February 21, 2025
No menu items!
Google search engine
Homeदिल्लीबसपा प्रत्याशी वकार चौधरी के विशाल रोड शो में उमड़ा जनसमूह

बसपा प्रत्याशी वकार चौधरी के विशाल रोड शो में उमड़ा जनसमूह

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में सभी उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी वकार चौधरी के भव्य रोड शो, बाइक रैली में भारी जनसमूह देखने को मिला। यह रैली विकास मार्ग से प्रारंभ हुई और शकरपुर, मंगल बाजार, आईपी एक्सटेंशन, गणेश नगर, प्रेम नगर, नरेंद्र नगर होते हुए बसपा पार्टी कार्यालय, गुरुद्वारा रोड, रमेश पार्क पर सम्पन्न हुई।
इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक रोड शो और बाइक रैली में शामिल हुए। पूरे इलाके में ढोल-नगाड़ों की गूंज और लोगों के समर्थन के नारों से माहौल उत्साहित हो उठा। वकार चौधरी ने इस अवसर पर स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उनसे समर्थन की अपील की।
भीड़ और जनता का उत्साह देखकर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि वकार चौधरी मजबूत स्थिति में हैं और चुनाव में कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इस प्रचार अभियान में विधानसभा क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेताओं और बीएसपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसके अलावा, वकार चौधरी के परिवार के सदस्य भी प्रचार अभियान में सक्रिय रहे और उन्होंने बुजुर्गों एवं महिलाओं से समर्थन एवं वोट देने की अपील की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments