थाना बादलपुर पुलिस द्वारा एनटीपीसी तिराहा मार्केट के आगे चेकिंग की जा रही थी, तभी एक संदिग्ध प्रतीत हो रही मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति धूममानिकपुर की तरफ से आते हुए दिखायी दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो वह एनटीपीसी की तरफ भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा शक होने पर उपरोक्त बदमाशो का पीछा किया गया तो उक्त बदमाशो की मोटरसाइकिल आगे रास्ते पर अनियंत्रित होकर गिर गयी जिसपर बदमाशो द्वारा अपने आपको घिरता देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशो की पहचान 1.बिलाल पुत्र असलम निवासी नई आबादी, नियर फैजान मदरसा कस्बा व थाना दादरी, गौतमबुद्वनगर उम्र करीब 23 वर्ष 2.तबरेज पुत्र जहीर निवासी नई आबादी नियर फैजान मदरसा कस्बा व थाना दादरी, गौतमबुद्वनगर उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। बदमाशो के कब्जे से चोरी का बैग (कुल 20,005 रूपयो सहित), एक मोटरसाइकिल रजि नं0 यूपी 13 सी.जे. 3152 व 02 अवैध तमंचे मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 10.01.2025 में ग्राम राजतपुर में एक फैक्ट्री के गेट पर खडी गाड़ी से पैसो का बैंग चोरी करने की घटना करना स्वीकार किया गया है। घायल बदमाशो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।