fast tag एनुअल पास स्कीम को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले कई सालों से टोल टैक्स को लेकर लोगों की मांग थी कि सालाना फास्ट टैग पास स्कीम होनी चाहिए इसी को लेकर आगामी 15 अगस्त 2025 को इस स्कीम को लॉन्च कर दिया जाएगा जिसमें तीन हजार रुपए देकर एक साल तक की वैधता होगी। इस फास्ट टैग पास से 200 बार आ जा सकता है। एक बार टोल टैक्स पार करने पर सिर्फ 15 रुपए ही कटेंगे। जबकि इससे पहले दस हजार रुपये लगते थे। ये फास्ट टैग पास स्कीम व्यवसायिक वाहनो पर लागू नही होगी । इस फास्ट टैग स्कीम के आने से निश्चित तौर पर आम जनता को फायदा पहुंचेगा।