:नेशनल हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट चैम्पियनशिप 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन जबलपुर (मध्यप्रदेश) में बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि, माननीय विधायक श्री अभिलाष पांडे ने विजेताओं को प्रमाणपत्र औऱ ट्राफी देकर सम्मानित किया। 22 अगस्त से 24 अगस्त चलने वाली इस चैम्पियनशिप में पूरे भारत से 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया और इसे शानदार सफलता दिलाई प्रथम स्थान (चैम्पियनशिप ट्रॉफी) महाराष्ट्र टीम ने अपने नाम करी जबकि द्वितीय स्थान पर (रनर-अप): उत्तर प्रदेश टीम और तृतीय स्थान (सेकंड रनर-अप): उत्तराखंड टीम के हाथ लगी। इस मौके पर राकेश लिमये, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आकाश शर्मा, उपाध्यक्ष, मास्टर मनोज गुप्ता, सचिव – स्टेट वुशु एसोसिएशन, मध्यप्रदेश ने मास्टर प्रदीप शिंदे, अध्यक्ष, डॉ. संतोष कुमार राव, महासचिवहैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया (HSFI का विशेष धन्यवाद दिया और मास्टर राहुल मेश्राम को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष सराहना की।