Friday, February 21, 2025
No menu items!
Google search engine
HomeArchitectureखनौरी में महापंचायत से सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन, यातायात की आवाजाही...

खनौरी में महापंचायत से सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन, यातायात की आवाजाही पूरी तरह ठप; कई किलोमीटर तक लगा जाम

Farmers Protest Latest News खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत के कारण सड़कों पर ट्रैफिक मूवमेंट हुआ पूरी तरह ठप हो गया। कई किलोमीटर तक लगा रहा जाम। किसानों के प्रदर्शन से आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और बसें खनौरी बॉर्डर तक पहुंचने में असमर्थ रहीं। इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों को संबोधित भी किया।

IB News। Farmers Protest: न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित कई मांगों को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इस बाबत खनौरी बॉर्डर पर एसकेएम (गैर-राजनीतिक) के आह्वान पर शनिवार को रखी गई महापंचायत दौरान पंजाब भर सहित अन्य राज्यों से भारी गिनती में किसान बस, गाड़ियों, ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों के माध्यम से खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे।

खनौरी बॉर्डर से पातड़ा शहर व दिड़बा तक वाहनों की लंबी कतारें हाईवे पर लगी रही। ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए भी मुश्किल हो गया। लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।

काफी गिनती में ट्रैक्टर-ट्रालियां व बसें खनौरी बॉर्डर तक पहुंचने से असमर्थ रही व रास्तों में जाम में फंसे रहे। शाम को महापंचायत समाप्त होने के बाद भी स्थिति बेहद बदतर बनी रही। खनौरी से पातड़ा, दिड़बा, मैहलां चौक तक ट्रैफिक जाम होने के कारण अन्य राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

40वें दिन भी जारी रहा आमरण अनशन

शनिवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत 40वें दिन भी जारी रहा। महापंचायत में किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने सभी स्वगत किया। इस दौरान सुखजीत सिंह हरदोझंडे, सरवन सिंह पंढेर, दिलबाग सिंह हरिगढ़, सुरजीत सिंह फूल, अमरजीत सिंह मोहरी, इंद्रजीत सिंह कोटबुड्ढा, लखविंदर सिंह औलख, अभिमन्यु कोहाड़।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments