Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Google search engine
HomeFashionक्लासिकल नृत्य भारतीय परंपरा को बनाए रखता है-नृत्य कल्प,नई दिल्ली

क्लासिकल नृत्य भारतीय परंपरा को बनाए रखता है-नृत्य कल्प,नई दिल्ली

नृत्य कल्प डांस एकेडमी ने मुक्तदारा ऑडिटोरियम में अपना चौथा वार्षिक दिवस का सफलतापूर्व आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिल्पा जी प्रोग्राम आफिसर संगीत नाटक अकादमी, मनीष गवई जी पीपीएस मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड वेलफेयर,अमित शर्मा वरिष्ट अधिवक्ता, एवं वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवक अरूण निशाना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत करी।

मुख्य अतिथि शिल्पा जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से हमारी भारतीय संस्कृति न सिर्फ जीवित रहती है बल्कि बच्चों के द्वारा इस तरह के नृत्य से आगे भी बढ़ती है जोकि इतिहास को संजोने में बहुत ही महत्वपूर्ण है। मनीष गवई जी ने कहा कि आज जब वक्त बदलाव की ओर है डिजीटल युग आ गया है, अधिकतर युवा वेस्टर्न कल्चर को अपना रहे हैं ऐसे में नृत्य कल्प जिस तरह से बच्चों को भारतीय क्लासिकल संगीत और डांस सिखाकर तैयार कर रही है ऐसे लोगों को खास तौर से संस्था की आचार्य कल्पनाजी को सरकार कि तरफ से हमारी तरफ से सम्मानित किया जाना चाहिए।

वहीं वरिष्ठ पत्रकार अरूण निशाना ने कहा कि नृत्य कल्प के छात्र जिस प्रकार अपने नृत्य से लोगों का मन जीत लेते हैं वो काबिले तारीफ है हम सभी को इस नृत्य को भारतीय क्लासिकल संगीत को डांस को आगे बढ़ाने में मदद करने चाहिए ताकि हम भारतीय परंपरा को बनाए रखें। इस मौके पर संस्था की तरफ सफलतापूर्वक सीखे गए सभी छात्रों को गणमान्य व्यक्ति द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति शिक्षिका गायिका लवलीशाह ने गीत गाकर जिसपर। आचार्य कल्पनाजी ने डांस कर समापन किया। इस मौके पर संस्था की मेंटर श्रीमती मैथिली अटवार, और प्रोग्राम मैनेजर नमिता गोला, व अधिवक्ता यामिनी शर्मा भी मौजूद थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments