अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक सुश्री तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने भारत-यूएसए मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने गबार्ड के साथ अपनी पिछली मुलाकातों को याद किया। इस मुलाकात मे द्विपक्षीय खुफिया सहयोग बढ़ाने, विशेष रूप से आतंकवाद-रोधी, साइबर सुरक्षा, उभरते खतरों और रणनीतिक खुफिया जानकारी साझा करने पर दोनों के बीच खास चर्चा हुई। उन्होंने आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया तथा सुरक्षित, स्थिर और नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।