09/04/2010 तीस अप्रैल हज पंजीकरण की आखिरी तारीख
जय हिन्द संवाद गौतमबुद्ध नगर। हज के लिए अस्थाई पंजीकरण फार्म निर्धारित शुल्क की रसीद के साथ सचिव उत्तर प्रदेश, राज्य हज कमेटी के लखनऊ स्थित कार्यालय पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा 30 अप्रैल तक जमा कराने की अंतिम तिथि है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस बात की सूचना जिलाधिकारी दीपक अग्रवाल ने एक विज्ञिप्त के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि एक आवेदन पत्र पर पांच लोग आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश हज कमेटी ने निर्णय लिया है तीन वर्षों से लगातार जिन आवेदन कर रहे लोगों को अब सीधे आरक्षित श्रेणी में चयन कर लिया जाएगा। सऊदी अरब सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट पर ही वीजा जारी करने को अनिवार्य माना है। दीपक अग्रवाल ने कहा कि अस्थाई पंजीकरण आवेदन फार्म के साथ पासपोर्ट की फोटो कॉपी संलग्न करना अनिवार्य है। जिन आवेदन कर्ताओं के पास अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट उपलब्ध नहीं है वे भी अस्थाई पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन चयन के बाद हज फार्म जमा करते समय पूरी विवरण के साथ अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट मूल रूप उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि आवेदन कर्ता पिछले पांच वर्षों से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जैसे तपेदिक, एड्स तो वे आवेदन के योग्य नहीं हैं। प्रत्येक अस्थाई पंजीकरण फार्म की राशि 200 प्रति व्यक्ति तय की गई है। आवेदन फार्म वेबसाइट 222.द्धड्डद्भष्शद्वद्वद्बह्लद्गद्ग तथा उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी की 222.ह्वश्चद्धड्डद्भष्शद्वद्वद्बह्लद्गद्ग से डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
|