07/09/2012 अन्ना ने साफ कर दिया कि वह न तो पार्टी बनाएंगे और न ही चुनाव लड़ेंगे।
मुंबई।। अपनी टीम का अस्तित्व खत्म होने के बाद करप्शन के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अन्ना हजारे ने गुरुवार को नए ऐक्शन प्लान का ऐलान किया। जंतर-मंतर के मंच से राजनीतिक विकल्प देने का ऐलान करने वाले अन्ना ने साफ कर दिया कि वह न तो पार्टी बनाएंगे और न ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में यह भी कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी चुनाव लड़ते हैं तो वे उनका प्रचार भी नहीं करेंगे।
बयान जारी कर अन्ना ने कहा कि वह आंदोलन के जरिए सिर्फ जनता को जगाने के पक्ष में हैं, जिससे जनता योग्य उम्मीदवारों को चुनकर संसद और विधानसभाओं में भेज सके। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे चुनाव में 90 फीसदी से ज्यादा वोटिंग तय करें। महाराष्ट्र के ऐंटि-करप्शन ऐक्टिविस्ट्स से खासतौर पर अपील करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए राजनीतिक पार्टी बनाने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन लोगों को एक विकल्प देना जरूरी है। हमें लोगों को जागरूक करना होगा।
|