06/09/2012 ग्रेटर नॉएडा में मिनी बस ने साईकिल और बाईक बाले को कुचला एक की मौत
ग्रेटर नॉएडा सूरजपुर से दादरी रोड पर एक बेकाबू मिनी बस कि टक्कर से एक बाइक सवार कि मोके पर मौत हो गई और साईकिल सवार दो लोग जख्मी हो गए ..मोके पर मोजूद लोगो ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहा उनका इलाज़ चल रहा है ..म्रतक के परिजनों ने दादरी नोएडा रोड पर जाम लगाने कि कोशिस करी लेकिन पुलिस के मोके पर पहुचते ही जाम को खुलवा दिया गया
एक मिनी बस कि टक्कर से तीन लोगो कि जान आफत में आगई है जिसमे कि कि मोके पर 1 ke मौत हो गई ये मिनी बस दादरी से नोएडा कि और जा रहा था ..मिनी बस के चालक ने रोड कि साइड में चल रहे बाइक सवार को पहले कुचल दिया उसके बाद ये मौत का कहर बनी मिनी बस ने साईकिल सवार २ और लोगो को टक्कर मार दी जिस के कारण दोनों जख्मी हो गए ..घायलों का इलाज़ नजदीक के एक हॉस्पिटल में चल रहा है ...म्रतक के परिजनों को जब इस बात कि जानकारी दी /
|