04/09/2012 ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे पर टाटा मेजिक ने खडी बस में टक्कर मारी 12 लोग घायल
ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक के पास एक टाटा मेजिक ने खडी बस में टक्कर मार दी / ये हादसा तब हुआ जब एक टाटा मेजिक नॉएडा सेक्टर ३७ से ग्रेटर नॉएडा कि तरफ आ रहा था और परी चौक के पास एक खडी बस में टक्कर मार दी / घायलों के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि टाटा मेजिक का ड्राईवर नॉएडा सेक्टर ३७ से ही मोबाइल पर बात करता हुआ आ रहा था /और एक्सप्रेसवे जब परी चौक के पास एक खडी बस में टक्कर मार दी /जिसमे १२ लोग घायल हो गये और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है/टाटा मेजिक में कुछ छात्र भी सवार थे / और टाटा मेजिक का ड्राईवर मोके से फरार हो गया/घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है /
ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे पर लोग अभी भी मोबाइल पर बात करते ड्राविंग करते है न तो उनको अपनी जान कि परबह होती है न दूसरो कि /आज एक ताज मामला सामने आया है कि ग्रेटर नॉएडा के एक्सप्रेसवे पर एक टाटा मेजिक ने खडी बस में टक्कर मार दी /ये हादसा तब हुआ जब टाटा मेजिक नॉएडा सेक्टर ३७ से ग्रेटर नॉएडा कि तरफ आ रहा था घायलों के मुताविक ये बताया जा रहा टाटा मेजिक का ड्राईवर नॉएडा सेक्टर ३७ से ही मोबाइल पर बात करता हुआ आ रहा था तभी परी चौक के पास ही एक खडी बस में टक्कर मार दी /जिसमे १२ लोग घायल हो गये और एक गंभीर रूप से घायल हो गये है /टाटा मेजिक में कुछ छात्र सवार थे / घायलों नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है / टाटा मेजिक का ड्राईवर मोके से फरार हो गया / पुलिस इस मामले कि जाँच कर रही है /
|