03/09/2012 यमुना एक्सप्रेसवे पर बी एम् डब्लू कार पलटी ४ लोग घायल
ग्रेटर नॉएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे होना एक आम बात हो गई है एक ताजा मामला सामने आया है कि ग्रेटर नॉएडा के 0.पॉइंट से आगरा की तरफ जा रही बी एम् डब्लू कार रबूपुरा थाना chetra के पास devider से टकरा कर पलट गई /चास्मदीद की माने तो ये हादसा तेज रफ़्तार के कारण हुआ है /इसमें चार लोग सवार थे /जिसमे चारो लोग घायल है /कार में दो लड़के और दो लड़किया सवार थे /इसमें एक लड़की की हालत गंभीर है / घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है/
ग्रेटर नॉएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ़्तार से जा रही एक बी एम् डब्लू कार divider से टकरा कर पलट गई / आप तस्वीरों में देख सकते है की कार कितनी तेज रफ़्तार से होगी /कार पलट कर रोड के दूसरी तरफ पहुंच गई थी /इसमें चार लोग घायल है कार में दो लड़के और दो लड़किया सवार थे /जिसमे तीन लोग मामूली रूप से घायल है और एक लड़की गंबीर रूप से घायल है /घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है /ये सभी छात्र दिल्ली के रहने बाले है जो की घुमने के लिए दिल्ली से आगरा जा रहे थे / पुलिस इस मामले के जाँच कर रही है कि ये हादसा तेज रफ़्तार के कारण हुआ या कोई और कारण है /
|