27/08/2012 अव्यवस्थाओं से घिरा है मानसरोवर गार्ड़न का क्षेत्र: राजकुमार मग्गो
राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनावो में भारतीय जनता पार्टी ने निगम पर अपना वर्चस्य कायम कर इस बात को साबित कर दिया है कि दिल्ली की जनता में अधिकांश लोग ऐसे भी है। जिनके अन्दर उचित जानकारियो का अभाव है क्योकि भा जा पा द्वारा निगम चुनावो में जो चुनावो में जो चुनावी मुद्वा बनाया था उसका निगम चुनावों से दूर-दूर तक कोई लेना देना नही था ।
भा जा पा निगम के प्रतिनिधियों का मंहगाई या कामन वेल्थ खेलों मे हुए घोटालों से क्या वास्ता, फिर भी इस मुदे के आधार पर भा जा पा दो बार निगम चुनाव जीतने में कामयाब रही राजधानी दिल्ली के कई लोग ऐसे भी हैं जहाँ विधान सभा चुनाव मे भी भा जा पा के उम्मीदवारो ने अपनी जीत को दोहराया है ऐसा ही एक क्षेत्र है । दिल्ली का मानसरोवर गार्डन जिसकी गिनती दिल्ली के प्रतिष्ठित इलाको मे होती है । जहाँ लगातार दूसरी बार चुनाव में भा जा पा ने अपनी जीत दर्ज की है। परन्तु सहुलियत के नाम पर यहाँ की जनता को कुछ नही मिला ये कहना है । वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता राजकुमार मग्गो का सफाई व्यवस्था सड़के लाईटे सिविर की व्यवस्था नही है । कोई भी सफाई कर्मचारी यहाँ नही है जगह-जगह पर नालियाँ बन्द है कुड़े के ढेर लगे हुए है अन्त में राजकुमार मग्गो ने कहा कि मजे की बात यह कि इन सब अवस्था होने के बवजूद भी इस विधान सभा क्षेत्र की चारो सीटो पर भी इनके अपने ही खास लोग काविंज है ।
|