26/08/2012 केजरीवाल ने समर्थकों के साथ शुरू किया घेराव
नई दिल्ली।। कोयला ब्लॉक आवंटन में घोटाले को लेकर पूर्व टीम अन्ना के संगठन इंडिया अगेंस्ट करप्शन (IAC) के कार्यकर्ताओं ने पीएम, सोनिया गांधी और नितिन गडकरी के घरों का घेराव एक बार फिर शुरू कर दिया है। पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, गोपाल राव, मनीष सिसौदिया और कुमार विश्वास रविवार अलसुबह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घरों का घेराव करने पहुंचे थे। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग थाने ले गई और बाद में वहां हंगामे के बाद केजरीवाल और सिसौदिया को छोड़ दिया।
|