25/08/2012 Yograj Sharma दिल्ली के सराय रोहिल्ला और जयपुर के बीच डबल डेकर ट्रेन का सफर अब आज से शुरु..
यह देश की दूसरी डबल डेकर ट्रेन होगी. इस ट्रेने से दिल्ली जयपुर का सफर साढे चार घंटे का हो जाएगा. पहले ये ट्रेन 16 अगस्त को शुरु होनी थी लेकिन विलास राव देशमुख के निधन की वजह से कार्यक्रम टल गया था. ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से शाम 5:35 बजे चलेगी और रात 10:05 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जयपुर से सुबह 6 बजे रवाना होगी और 10:30 बजे दिल्ली के सराय रोहिल्ला में पहुंचेगी। इस ट्रेन में जयपुर तक का किराया 347 रुपये रखा गया है.
|