09/04/2010 पी चिदंबरम ने ली दंतेवाड़ा हमले में चूक की जिम्मेदारी
जय हिन्द संवाद नई दिल्ली। सीआईपीएफ के शौर्य दिवस के मौके पर गृहमंत्री पी चिदंबरम ने दंतेवाड़ा में हुई घटना की पूर्ण जिम्मेदारी स्वीकारी, जिसमें नक्सलियों ने 76 सीआरपीएफ के जवानों को मार डाला था। महत्वपूर्ण बात यह है कि गृहमंत्री ने यह स्वीकारोक्ति प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की मौजूदगी में की। इस मौके पर गृहमंत्री ने इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले शहीद जवानों को सलाम किया और कहा कि पूरा देश उनकी बहादुरी को सलाम करता है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ सिर्फ रिजर्व पुलिस नहीं है बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था में अहम योगदान अदा करता है। उन्होंने इस हमले में मारे गए जवानों के परिवारों के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन परिवारों को मिलने वाली सहायता राशि को जल्द से जल्द उन्हें देने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने मारे गए जवानों के परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी देने की भी पेशकश की। गौरतलब है कि 6 अप्रैल, 2010 को छत्तीसगढ़ के दंतावाड़ा में नक्सलियों के अब तक के सबसे बड़े हमले में 76 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।
|