23/08/2012 कालेज अध्यापक पांच सितंबर को मनायागे काला दिवस
रूपनगर ( पियूष ) गवर्नमेंट कालेज रूपनगर के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के रोष स्वरूप सरकार के खिलाफ दो घंटे धरना दिया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि कालेज के टेंपरेरी नान प्लान स्कीम के अधीन आते 21 अधिकारियों, कर्मचारियों को मई से वेतन नहीं मिला। जिससे मुलाजिमों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।
कालेज के स्टाफ जतिंदर सिंह, धर्मवीर, गुरप्रीत कौर, जसबीर कौर, अनीता भल्ला, अरविंदर कौर, दलविंदर सिंह, जगदीश राम, विपन कुमार, कारुण कुमार, नीलम, गुरबचन सिंह इत्यादि कर्मचारियों ने सरकार से तुरंत वेतन रिलीज करने व टेंपरेरी नान प्लान स्कीम की पोस्ट को नियमित स्कीम में शिफ्ट करने की मांग की। मुलाजिमों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष मई माह में सरकार द्वारा उक्त पदों को चालू रखने की मंजूरी समय से नहीं मिलती जिससे कर्मचारियों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ता है। प्रोफेसर जसपाल सिंह व प्रोफेसर बीएस सत्याल ने कहा कि सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों के कारण सरकारी कालेजों के अध्यापकों को एक जनवरी 2006 से बकाया भुगतान नहीं मिला। इसी तरह कालेजों में सैंकड़ों पोस्ट रिक्त पड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यूजीसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन लागू नहीं किया, जिस वजह से एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर की प्रोमोशन नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अध्यापकों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो अध्यापक पांच सितंबर को अध्यापक दिवस को काले दिवस के रूप मनाएंगे व 21 सितंबर से हड़ताल पर जाएंगे। इस मौके पर प्रोफेसर इंद्रजीत सिंह, प्रोफेसर प्यारा सिंह, प्रोफेसर सुरेश शर्मा, प्रोफेसर संत सुरिंदरपाल सिंह, प्रोफेसर सरबजीत कौर आदि मौजूद थे।
|