23/08/2012 शोभना वेलफेयर सोसाइटी रजि.(स्वप्न सुनहरे कल का)
हमारी सोसाइटी एक छोटा सा प्रयास है जनता की वास्तव में सेवा करने का व कुकुरमुत्तों की भांति देश में फैले हुए कोई कार्य न करने वाले एन.जी.ओ. से हटकर कुछ ऐसे भले कार्य करने का जिससे हमारे देश व यहाँ की जनता का विकास हो सके. हमें विश्वाश है आपका सहयोग मिलता रहेगा.
शोभना वेलफेयर सोसाइटी में दान देने के लिए J&K BANK की किसी भी शाखा में जाकर धन जमा करवा सकते हैं किन्तु यह ध्यान रहे कि उक्त राशि शोभना वेलफेयर सोसाइटी के अकाउंट नंबर SB-551 में देय होनी चाहिए. आपसे निवेदन है कि सहायता राशि जमा करवाने के बाद हमें सूचना अवश्य दे दें ताकि हम आपको दान की रसीद भेज सकें. यह राशि आयकर की धारा 80G के अंतर्गत आयकर से छूट प्राप्त होगी. जो महाशय बैंक में नकद राशि जमा करवाएं वे कृपया अपनी बैंक की रसीद हमें भेज दें ताकि हम उन्हें सोसाइटी की रसीद भेज सकें. दानकर्ता कृपया अपना पूरा पता,फ़ोन नंबर व पैन कार्ड नंबर भी अवश्य लिखें..
|