22/08/2012 मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना
भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में ३ सितम्बर को ९८४ यात्री रामेश्वरम् जाएँगे। इसमें भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों के यात्री तीर्थ-यात्रा में जाएँगे। प्रत्येक जिले से दो-दो अनुरक्षक भी जाएँगे जो तीर्थ-यात्रियों को सहयोग करेंगे। जिलेवार यात्री
रामेश्वरम् जाने वाली पहली तीर्थ-दर्शन यात्रा में जिला राजगढ़ से १३३, विदिशा से १२६, भोपाल से २०४, सीहोर से ११३, रायसेन से ११५, बैतूल से १३६, हरदा से ४९ और होशंगाबाद से १०७ यात्री जाएँगे। इस यात्रा के लिए ६० वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति निकटतम तहसीलदार, उप तहसीलदार अथवा कलेक्टर द्वारा निर्धारित स्थान में आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की संख्या अधिक होने पर कलेक्टर द्वारा लाटरी सिस्टम से यात्रियों का चयन किया जाएगा। ट्रेन ३ सितम्बर को शाम ५.३० बजे हबीबगंज स्टेशन से रवाना होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान स्वयं हबीबगंज स्टेशन पहुँचकर तीर्थ-यात्रियों को ससम्मान विदा करेंगे। ट्रेन ८ सितम्बर को रात में भोपाल वापस आएगी। वापसी के दौरान ट्रेन बैतूल एवं होशंगाबाद स्टेशन में भी रुकेगी।
|