22/08/2012 अतिथि विद्वानों के लिए ऑन-लाइन आवेदन २४-२८ अगस्त तक
भोपाल। शासकीय महाविद्यालयों में अतिथि विद्वानों के लिए ऑन-लाइन आवेदन २४ से २८ अगस्त तक किए जा सकते हैं। इसी अवधि में आवेदकों को आवेदन से संबंधित दस्तावेजों की जाँच भी किसी शासकीय महाविद्यालय में करवानी होगी। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन किए जा चुके हैं, उन्हें नये आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन वे अपनी इच्छानुसार महाविद्यालयों के विकल्प का पुनः चयन कर सकते हैं।
संभागीय क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक द्वारा मेरिट लिस्ट का प्रकाशन और प्रथम बार महाविद्यालय आवंटन ३१ अगस्त को किया जाएगा। आवेदकों को आवंटित महाविद्यालय में एक से तीन सितम्बर के बीच उपस्थित होना होगा। प्रथम आमंत्रण में पद रिक्त रहने पर द्वितीय आवंटन ५ सितम्बर को किया जाएगा। इसके बाद आवेदक को ६ से ८ सितम्बर तक महाविद्यालय में उपस्थिति देनी होगी। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से आमंत्रित कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अजा, अजजा एवं निःशक्त अभ्यर्थी के लिए प्रावधान अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति और निःशक्त जन को स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर निर्धारित न्यूनतम अर्हता में ५ प्रतिशत अंक की छूट रहेगी। इन अभ्यर्थियों के स्नातकोत्तर स्तर पर मेरिट के लिए प्राप्तांकों की गणना ५० प्रतिशत के बाद के प्रत्येक एक अंक के लिए १ अंक के रूप में की जाएगी।
|