इससे पूर्व केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने बकायदा मुख्यमंत्री व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ तिलियार झील का दौरा भी किया।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने पर्यटन से जुड़े एक के बाद एक करके कई तोहफे हरियाणा की झोली में डाले। उन्होंने कहा झज्जर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का पाक-कला संस्थान स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक इस तरह के चुनिंदा संस्थान अमेरिका के नापावले व न्यूयार्क में ही हैं। उन्होंने कहा इस संस्थान के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री हुड्डा ने उनके समक्ष बात रखी थी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में घरेलू पर्यटन को इंटरनेशनल टूरिज्म के तौर बदलनेे की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रो-एक्टिव सोच रखने वाले मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के सहयोग से वे अंतराष्ट्रीय प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। यह सफल रहा तो हरियाणा टूरिज्म में देश भर का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। उन्होंने योजना आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पर्यटन के सुनहेर भविष्य का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खेती के क्षेत्र में 10 लाख रुपए खर्च करने पर केवल 34 लोगों को रोजगार मिलता है जबकि टूरिज्म में इतने ही खर्च में 78 लोगों को रोजगार मिलता हैे।
उन्होंने एमडीयू के टैगोर आडिटोरियम की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह का ऑडिटोरियम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपलब्ध नहीं है। उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री को कहा कि अगर हरियाणा सरकार इस तरह के कन्वेंशन सेंटर के लिए दिल्ली के आस-पास हरियाणा की सीमा में जमीन उपलब्ध कराए तो वे यहां अंतराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर के लिए पूरी राशि मुहैया कराएंगे। उन्होंने कहा कि कुंडली में स्थित निफ्टम संस्थान न केवल अंतराष्ट्रीय स्तर का दर्जा पा चुका है बल्कि यह शीघ्र ही विश्वविद्यालय बनने जा रहा है जिसका शुभारंभ करने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह कुंडली आएंगे। केंद्रीय मंत्री श्री सहाय ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की दूरदृष्टि और विकासात्मक सोच को सेल्यूट करते हुए कहा कि निफ्टम की स्थापना मुख्यमंत्री की इसी सोच का परिणाम था। केंद्रीय मंत्री ने कहा मैं चाहता हूं जिस तरह से कृषि व औद्यौगिक क्षेत्र में हरियाणा अग्रणी स्थान पर है इसी तरह से टूरिज्म के क्षेत्र में भी नंबर वन हो।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मौके पर कहा कि आई.एच.एम. का उद्घाटन एक संस्थान का ही उदघाटन नहीं है बल्कि यह रोजगार पैदा करने की फैक्ट्री है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय शिक्षा है और इस बात में कोई दोराय नहीं कि आने वाले सात-आठ वर्षों में हरियाणा राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर का शिक्षा हब होगा। उन्होंने कहा इसकी नींव रखी जा चुकी है। पूरे हरियाणा का कोई जिला बाकी नहीं है जहां किसी न किसी तरह का शैक्षिक संस्थान स्थापित न किया गया हो। उन्होंने कहा टूरिज्म को बढ़ावा भी रोजगार के क्षेत्र को बढ़ावा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हरियाणा को अंतराष्ट्रीय एजुकेशन हब के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय पर्यटन का केंद्र के तौर पर विकसित करना चाहते हैं।
इस अवसर पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिस तरह से प्राचीन समय में शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा का नाम था इसी तरह से हरियाणा शिक्षा हब के रूप में विकसित हो। उन्होंन कहा कि चूंकि प्रदेश में टूरिज्म का विकास रोजगार के भी अवसर लेकर आएगा । उन्होंने केंद्रीय मंत्री से तिलियार पर्यटन केंद्र को सांस्कृतिक धरोहर के तौर पर विकसित की करने की मांग की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा व विधायक बीबी बत्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में विधायक आनंद सिंह दांगी, शकुंतला खटक, कृष्णमूर्ति हुड्डा, चक्रवर्ती शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।