हरियाणा स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समिति के अध्यक्ष श्री हरि राम आर्य के नेतृत्व में राज्य के सभी जिलों से आये स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार के सदस्यों ने आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से भेंट की और प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार के सदस्यों को पूरा मान -सम्मान देने के लिए उनका धन्यवाद किया। श्री हुड्डा ने इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं को दी जाने वाली मासिक सम्मान पेंशन में 5 हजार रूपये की वृद्धि की घोषणा की थी।
श्री हुड्डा ने कहा कि आजादी हमारे पूर्वजों का दिया वरदान है, जिन्होंने अपने सुख-साधनों को न्यौछावर कर दिया ताकि आगे आने वाली हमारी पीढिय़ां सिर उठा कर कह सकें कि हम आजाद भारत के नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के लिये उनके सर्वाेच्च बलिदान के लिये हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार के सदस्यों को पूरा मान -सम्मान देने के लिये कृत - संकल्प है।
हरियाणा स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समिति के अध्यक्ष श्री हरि राम आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं को दी जाने वाली मासिक सम्मान पेंशन 15 हजार रूपये से बढ़ा कर 20 हजार रूपये करके उन्हे जो सम्मान प्रदान किया है,उसके लिये वे हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी बाबू बाल मुकन्द गुप्त परिषद, रेवाड़ी के संरक्षक श्री नरेश चौहान और परिषद के अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर सिंघल, हरियाणा स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समिति के उपाध्यक्ष श्री मगनेश जैन, स्वतंत्रता सेनानी आर.डी. जोशी कल्याण न्यास, रेवाड़ी के अध्यक्ष श्री सतीश जोशी, रेवाड़ी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रशांत भारद्वाज, सोनीपत जिला स्वतंत्रता सेनानी संगठन की अध्यक्ष श्रीमती शांता जैन तथा कार्यालय सचिव श्री जगदीश, अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराअधकारी संगठन के भिवानी जिले के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र डुडी और संगठन के झज्जर जिले के अध्यक्ष श्री रवि काद्यान सहित राज्य के सभी जिलों से आये 70 से अधिक स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिवारों के सदस्य मौजूूद थे।