उन्होंने कहा कि श्री हुड्डा पूरे प्रदेश का समान रूप से विकास करवाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस विकास की दौड़ में नारनौल विधानसभा क्षेत्र भी पीछे नहीं हैं। इस क्षेत्र में अल्पावधि में इतनी विकास परियोजनाएं शुरू हुई हैं कि जिनके पूर्ण होने पर इस क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी तथा लोगों को भारी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। अस्पतालों में चिकित्सकों सहित कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। इसके अतिरिक्त लोगों को सरकारी अस्पतालों सहित पीएचसी व सीएचसी में पर्याप्त मात्रा में लोगों को निर्धारित नियमानुसार दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रहीं है।
श्री राव ने कहा कि प्रदेश में लिंगानुपात को संतुलित करने व एक स्वस्थ्य पुरुष-महिला अनुपात स्थापित करने के लिए कटिबद्ध राज्य सरकार लिंग जांच परीक्षण करने तथा कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त क्लीनिक्स पर कड़ी कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि गत वित्त वर्ष के दौरान राज्य भर में क्लीनिक्स पर रिकार्ड तोड़ छापे मारे गए, लिंग जांच में संलिप्त पाए गए केंद्रों को सील किया गया, मशीनें सील की गई और उनके विरुद्ध पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाही की गई। ये ठोस उपाय वांछित लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि जनगणना 2011 की रिपोर्ट के उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम लागू करने के लिए उठाए गए ठोस कदमों के उत्साहवर्धक परिणाम रहें हैं। परिणामों से प्रेरित होकर राज्य सरकार इन उपायों को वर्ष 2012-13 में भी लागू रखने पर बल दे रही है।
इस मौके पर श्री राव ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों की समस्याओं को दूर करने में पूर्ण कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें, जिससे लोगों को भारी राहत मिल सके।