22/08/2012 इंडियन मिल्ट्री कालेज देहरादून द्वारा 11.5 वर्ष से 13 वर्ष तक के लड़कों के दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए
चंडीगढ। राष्ट्रीय इंडियन मिल्ट्री कालेज देहरादून द्वारा 11.5 वर्ष से 13 वर्ष तक के लड़कों के दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन 30 सितंबर तक सचिव सैनिक भवन सेक्टर-12 पंचकुला में पहुंचने चाहिए। मुख्य सचिव हरियाणा के पत्र का उल्लेख करते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ये दाखिले वर्ष 2013 से होंगे। इसके लिए दाखिला परीक्षा आगामी 1 व 2 दिसंबर को राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकुला में होगी। उन्होंने बताया कि
आवेदनकर्ता का जन्म 2 जुलाई 2000 व 1 जनवरी 2002 के बीच होना चाहिए तथा वह कक्षा सात में पढ़ता हो या कक्षा सात पास कर चुका हो। लिखित परीक्षा के अलावा अभ्यार्थी का 5 अप्रैल 2013 को साक्षात्कार भी लिया जाएगा। आवेदन फार्म व पुराने पेपर का सैट मंगवाने के लिए सचिव, राज्य सैनिक बोर्ड सैनिक भवन, सेक्टर-12 पंचकुला या राज्य के सभी जिला सैनिक बोर्ड के सचिव से 400 रुपए नकद देकर प्राप्त किए जा सकते हैं। फार्म की फोटो कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी।
|