20/08/2012 पाकिस्तान में ईद के मद्देनजर मोबाइल फोन सेवाओं पर रोक
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सोमवार को ईद के मौके पर आतंकवादी हमले रोकने के लिए कुछ शहरों में मोबाइल सेवा कुछ देर के लिए ठप्प कर दी गईं हैं. एक अधिकारी ने बताया कि निर्देश पाने के लिए आतंकवादी हमेशा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. गुरुवार को कामरा वायुसैनिक अड्डे पर हुए हमले में भी एक आतंकी से मोबाइल फोन बरामद किया गया था.
आतंरिक मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि कराची, लाहौर और मुल्तान खास तौर पर अतिसंवेदनशील है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पूरे देश में मोबाइल सेवा पर रोक नहीं लगाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि पंजाब और सिंध प्रांत ने सरकार को ईद के मौके पर मोबाइल सेवा रोकने का अनुरोध किया था। सरकार ने अपने इस फैसले के बारे में मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनियों को सूचित किया है.
|