18/08/2012 रेलवे स्टेशन से सीधे NCR के लिए प्री-पेड टैक्सी
नई दिल्ली।। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव या फरीदाबाद में जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। एयरपोर्ट की तर्ज पर अब रेलवे स्टेशन से सीधे एनसीआर में जाने के लिए प्री-पेड टैक्सी मिल सकेगी। ट्रैफिक पुलिस को उम्मीद है कि अगले महीने तक यह सर्विस शुरू हो सकती है।
ट्रैफिक पुलिस इसके लिए एक नया सिस्टम बनाने जा रही है। इसके तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्री-पेड बूथों से एनसीआर में जाने वाली काली-पीली और प्राइवेट टैक्सियों को एनसीआर में अलग से एंट्री टैक्स या चार्ज नहीं देना पड़ेगा। एयरपोर्ट की तरह यहां भी पैसिंजर से जो किराया लिया जाएगा, उसमें एनसीआर में जाने के लिए लगने वाला टैक्स या एंट्री चार्ज शामिल होगा।
अभी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एनसीआर के शहरों में जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है क्योंकि दिल्ली के ऑटो एनसीआर के शहरों में नहीं जा पाते हैं। हालांकि, रेलवे स्टेशन के बाहर बड़ी तादाद में ऐसी टैक्सियां हैं, जिनके पास एनसीआर मंे आने-जाने का परमिट है। लेकिन ये खास एनसीआर टैक्सियां प्री-पेड बूथ से नहीं चलती हैं और इन पर किसी का कंट्रोल नहीं है, इसलिए इन टैक्सियों के ड्राइवर सवारियों से मनमाना किराया वसूलते हैं। इसके अलावा, रेलवे स्टेशन के बाहर ऐसी गाडि़यां भी मिलती हैं जो कमर्शल परमिट न होने के बावजूद मनमाने चार्ज पर सवारियां ले जाती हैं। सूत्रों के मुताबिक, योजना को लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस अलग से एक चार्ट बनाएगी जिसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एनसीआर के शहरों की दूरी, वहां तक जाने का प्रस्तावित रूट और लगने वाले किराये की जानकारी होगी। टैक्सी यूनियनों की मदद से ट्रैफिक पुलिस जल्द ही यह चार्ट तैयार कर लेगी और उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्री-पेड बूथों पर सर्कुलेट करवा देगी। इसके बाद लोग वाजिब किराये में प्री-पेड टैक्सी हायर करके एनसीआर में जा सकेंगे। हालांकि, ये प्री-पेड टैक्सियां केवल एनसीआर के शहरों तक ही जाएंगी, उसके आगे नहीं।
|