17/08/2012 जुनाई में 1161 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण हुआ
रूपनगर ( पियूष ) बरसात के मौसम के चलते जिले में मलेरिया के एक मरीज की पहचान
हुई है। इसका खुलासा वीरवार को जिला सेहत सोसाइटी की बैठक में सिविल सर्जन ने
किया है। उन्होंने बताया कि वैक्टर बार्न बीमारियों के तहत जुलाई में 6417
स्लाइड बनाई गई थी, जिसमें से एक व्यक्ति मलेरिया पाजिटिव मिला। इसी तरह जुलाई
तक 597 टीबी रोग के मरीजों की पहचान की गई है।
बैठक दौरान डीसी प्रदीप कुमार अग्रवाल ने सेहत विभाग के अधिकारियों को विभिन्न स्कीमों के तहत निश्चित लक्ष्य को गंभीरता से लागू करने तथा योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए यकीनी बनाने के आदेश दिए। उन्होंने आनंदपुर साहिब, चमकौर साहिब व रूपनगर के एसडीएम व तहसीलदार को गर्भवती महिलाओं के बारे योजनाओं की प्रगति के बारे में पंद्रह फीसदी जांच रिपोर्ट करने को कहा। डीसी ने रोगी कल्याण समिति को जारी किए फंड को खर्च करने के लिए एसडीएम को मौका देख कर योजना बनाने के लिए कहा। इसी तरह गांवों में सफाई को यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए। डिप्टी कमिश्नर ने सेहत संभाल संबंधी गर्भवती महिलाओं की सौ फीसदी रजिस्ट्रेशन को यकीनी बनाने को कहा जो, कि बारह सप्ताह से पहले करन जरूरी है। सिविल सर्जन डा. शाम लाल महाजन ने बताया कि जुलाई महीने में 1161 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया गया है। बैठक के दौरान जननी रक्षा योजना व बालड़ी रक्षा योजना के बारे में बताया कि जुलाई 2012 तक 545 मामलों में जरूरतमंदों को सुविधा दी गई है। डिप्टी कमिश्नर ने जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल हेल्थ चेकअप के दौरान रिपोर्ट भेजने को कहा है।
|