13/08/2012 रामदेव खुलकर कांग्रेस का विरोध करेंगे
नई दिल्ली। 2014 आम चुनावों में बाबा रामदेव खुलकर कांग्रेस का विरोध करेंगे। कांग्रेस के खिलाफ बाबा विपक्षी पार्टियों के साथ खड़े होने को भी अब तैयार दिख रहे हैं। 9 अगस्त से दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे रामदेव ने इशारों इशारों में ये भी संकेत दिया कि कल वो बड़ी रणनीति घोषणा के साथ अनशन खत्म कर सकते हैं। चार दिनों में कुछ खास हासिल न करने की हताशा भी आज दिनभर बाबा में साफ नजर आई।
9 अगस्त से अपने समर्थकों के साथ रामलीला मैदान में बैठे बाबा रामदेव की परेशानी अब साफ नजर आने लगी है। सरकार रामदेव के आंदोलन से बेपरवाह है और रामदेव भी आंदोलन में धार नहीं ला पा रहे। नतीजा ये है कि बाबा अब जल्दी कुछ नतीजा चाहते हैं। उन्होंने मंच से कांग्रेस को ललकारते हुए ऐलान किया कि वो चुनावी समर में कांग्रेस का विरोध करेंगे।
|