27/07/2012 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती है टीम अन्ना
समाजसेवी अन्ना हजारे ने इस बात से इंकार नहीं किया है कि वह 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है कि लोग अपने उम्मीदवारों को चुनें और उन्हें किसी एक पार्टी के बैनर तले लाया जाए।
अन्ना चुनाव से पहले पूरे देश में भ्रमण की तैयारी कर हे हैं। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से कहूंगा कि अपने उम्मीदवार खुद चुनें। मैं उन उम्मीदवारों के लिए प्रचार करूंगा। एक टीवी शो पर बातचीत में उन्होंने कहा कि हम जनता द्वारा चुने गए उम्मीदवारों से पूछेंगे कि क्या वे निर्दलीय लड़ना चाहते हैं या पार्टी के रूप में। उन्हें तय करने दीजिए। नई पार्टी बनाना गलत नहीं होगा।
जंतर-मंतर पर अनशन के दौरान भीड़ न जुटने पर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि उनका आंदोलन प्रभाव खो रहा है। उन्होंने कहा कि अभी और लोग इस आंदोलन से जुड़ेंगे। अन्ना ने दावा किया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही देश को उज्ज्वल भविष्य नहीं दे सकतीं। अन्ना ने यह मानने से भी इंकार किया कि अरविंद केजरीवाल और योग गुरु रामदेव उन्हें अलग-अलग दिशा में खींच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी लॉबी का हिस्सा नहीं हूं। जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगा, मैं उसे समर्थन दूंगा। अगर वे स्वार्थी हो जाएंगे, तो मैं उनसे अलग हो जाऊंगा।
अन्ना हजारे ने प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा प्रणब देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए हैं, उन्हें बधाई। टीम अन्ना द्वारा प्रणब पर लगाए आरोपों पर हजारे ने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
|