कहा जा रहा है कि मेरठ से ताल्लुक रखने वाले एसपी के एक अन्य दिग्गज मुस्लिम चेहरे शाहिद मंजूर की शिकायत पर मुख्यमंत्री एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को आजम खान को मेरठ के प्रभारी मंत्री पद से हटाकर उनके स्थान पर कैबिनेट मंत्री बलराम यादव को प्रभारी बना दिया था।
मुख्यमंत्री के इस कदम से खफा आजम ने देर रात मुख्यमंत्री अखिलेश को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की पेशकश करके उनकी और पार्टी दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी थी।आजम और मुख्यमंत्री अखिलेश ने हालांकि गुरुवार को मीडिया के सामने किसी तरह की नाराजगी और अनबन से इंकार किया था। आजम के तेवरों में नरमी से उन्हें दोबारा प्रभार सौंपे जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
सपा सूत्रों के मुताबिक आजम को एक बार से मेरठ का प्रभारी मंत्री बना दिया गया है। पार्टी नेताओं के बीच विवाद को समाप्त करने के लिए ये फैसला लिया गया है।