27/07/2012 केजरीवाल, मनीष की तबीयत बिगड़ी
नई दिल्ली।। क्या अन्ना और उनकी टीम का जादू लोगों के सिर से उतर रहा है? जन लोकपाल और पॉलिटिकल सिस्टम के शुद्धिकरण को लेकर बुधवार से शुरू हुए टीम अन्ना के अनशन का गुरुवार को दूसरा दिन है और भीड़ नदारद है। अनशन के पहले दिन उम्मीद से कम भीड़ जुटी, तो गुरुवार को दोपहर तक अनशन स्थल पर गिने-चुने लोग ही नजर आए।
साथ ही अनशन पर बैठे टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है। डायबीटिज के मरीज केजरीवाल का ब्लड शुगर लेवल गिर गया है। केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया भी की तबीतय बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद तत्काल उन्हें मंच के करीब स्थित कमरे में ले जाया गया है। उनके ब्लड सैंपल लिए गए हैं। डॉक्टरों ने केजरीवाल को आराम करने की सलाह दी है
|