25/07/2012 नॉएडा में लोगो ने बिजली कटोती पर किया बिबाद
नोएडा में लागातार हो रही बिजली कटौती के चलते आज नोएडा से बीजेपी के विधायक ने अपने समर्थको के साथ बिजली विभाग के अधिसाशी अभियंता का घेराव किया | नोएडा नो पवार काट जोन घोषित होने के बाबजूद यहाँ चार से पांच घंटे रिहासी इलाको में कटोती है और उद्योगों में यह काफी बिजली कटोती चल रही है | जिसके चलते इस बिजली कटोती के पीछे प्रदर्सन कर रहे बी जे पी विधायक इस प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया रहे है |
नारे लागाते ये लोग बिजली कटौती से परेसान है और स्थानीय बीजेपी विधायक महेश शर्मा के साथ बिजली विभाग के अधिसाशी अभियंता का घेराव करने सेक्टर सोलह के बिजली घर पहुंचे है |लगातार हो रही बिजली कटौती से लोगों को हो रही परेसानी के चलते बीजेपी के विधायक ने अपने समर्थको के साथ बिजली विभाग के दफ्टर पहुंचे और जमकर नारे बाजी की | और साथ ही प्रदेश सरकार को इस बिजली कटौती के पीछे जिम्मेदार ठहराया है नॉएडा में पिछले काफी समय से चल रही बिजली कटोती को देखते हुए आज इस तरह का प्रदर्सन किया गया है नॉएडा की जनता बिजली कटोती से परेसान और अधिकारी हमेसा बिजली आपूर्ति की कमी का हवाला देकर आपना पल्ला झाड़ लेते है
|