24/07/2012 सूफीयाना पेटिंग
चंदन शर्मा
कैनवस पर तुलिका के माध्यम से अपनी कला के जौहर दिखाने वाली वाली कलाकार फरखन्दा खान इस बार अपनी कला चि़त्रों के साथ दिल्ली में लौट रही है। इनकी विविधतापूर्ण कलाकृतियों की प्रदर्शनी आईफैक्स आर्ट गैलरी में 8 अगस्त तक चलेगी। कलाकार फरखन्दा खान ने बताया की मैेनेे अलीगढ़ यूनीवर्सिटी से पेटिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की है, मेरा
रुझान हमेशा से कला के क्षेत्र में रहा है। खासकर सूफी कला ने मेरा ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। सूफीयाना कला चाहे वो गायन हो, लेखन हो या नृत्य शैली मे हो इसका अपना अन्दाज ही अलग है, यह विद्या आपको सीधे कलाकार के माध्यम से खुदा से जोड़ती है। चंूकि मेरा माध्यम पेटिंग है, सो मैं सूफीयाना कला को पेटिंग के माध्यम से लोगो तक पहुँचा रही हूँ। इश्क हकीकी नामक इस प्रदर्शनी में आप देखगें की खुदा से आप को इश्क हो गया है, आप उसकी शरण मे हो कलाकार फरखन्दा खान ने अपनी कल्पना और रंगो के माध्यम से सूफीयाना कला और विचार को कैनवस पर अलग पहचान देने की कोशिश की है। prembabu sharma
|