24/07/2012 कालोनी वासियों ने की रेलवे प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
हापुड़-रेलवे प्रशासन द्वारा मेरठरोड स्थित दिल्ली व मेरठ रेलवे फाटक दीवार खड़ी कर रास्ता बंद करने के विरोध में मोदी नगर रोड स्थित कालोनीवासियोंने एकत्र होकर रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की। मौके पर पहुंची नगर पालिकाध्यक्ष ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करायेंगी।
मेरठ रोड पर ओवर ब्रिज शुरू होने के बाद से रेलवे प्रशासन द्वारा मेरठ व दिल्ली फाटक पर दीवार खड़ी कर रास्ता बंद करने पर अमादा है। जिससे क्षुब्ध होकर आदर्श नगर,चन्द्रलोक,हरद्वारी नगर,जसरूप नगर व मोती कालोनी निवासी एकत्र होकर मेरठ रोड पर पहुंचे,जहां उन्होंने रेलवे प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि रेलवे फाटक पर रास्ता बंद होने से 15 से अधिक लोग प्रतिदिन प्रभावित होंगे,साथ ही लोगों के काम धन्धे पर भी व्यापक असर पड़ेगा। अगर रास्ता बंद हुआ तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। मौके पर पहुंची नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मालती देवी ने कहा कि वह इस मामले में रेलवे अधिकारियों से वार्ता करेंगी,कि रास्ता बंद न हो। जिसके बाद लोग शांत हुए।
|